सिटी बिग न्यूज | हिसार
हिसार जिले के हांसी उपमंडल में वीरवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। सैनीपुरा गांव के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर जयदीप पर तीन अज्ञात युवकों ने गोलीबारी कर दी। हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। गोली जयदीप के कंधे में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी खुद मौके पर पहुंचे और घायल जयदीप से अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सीआईए और क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की छानबीन कर रही हैं और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जयदीप गांव सिसाय का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। वह अपने दो साथियों के साथ हांसी की तरफ जा रहा था कि तभी ढाणी पाल मोड़ के पास हमला हो गया। फिलहाल पुलिस पुरानी रंजिश समेत अन्य एंगल से जांच कर रही है।