सिटी बिग न्यूज | हिसार
जुलाना से कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस खुशी की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “आवर लव स्टोरी कंटिन्यूज विद ए न्यू चैप्टर”।
31 वर्षीय विनेश फोगाट तीन महीने की गर्भवती हैं। उनके ससुर राजपाल राठी ने भी परिवार में इस खुशखबरी की पुष्टि की। पहलवान विनेश ने जब कुश्ती से संन्यास लिया था, तब उन्होंने कहा था कि अब वे अपने परिवार को भी समय देना चाहती हैं।
विनेश फोगाट की शादी जींद जिले के बख्ता खेड़ा निवासी सोमवीर राठी से हुई है। राजनीति में आने से पहले वे रेलवे में कार्यरत थीं और उनके पति भी रेलवे में कार्यरत हैं। 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 14 दिसंबर को दोनों ने शादी रचाई थी।