सिटी बिग न्यूज | हिसार
सर्वजन समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सपना महता ने जारी बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर ने पंजाबी समाज के साथ बहुत बड़ा भेदभाव किया है।
गांव लोहारी राघो हिसार में पंजाबी समाज का सबसे बड़ा गांव है और नारनौंद हल्के में वर्ष 2005 में भाजपा को हरियाणा विधानसभा में पहुंचाने का काम पंजाबी समाज ने किया।
इसके बाद धीरे धीरे हरियाणा में पंजाबी समाज का वोटर कांग्रेस पार्टी को छोडक़र 35 प्रतिशत भाजपा की तरफ बढऩे लगा और हरियाणा में वर्ष 2014 में भाजपा की सरकार आ गई।
भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा का मुख्यमंत्री घोषित किया परन्तु लोहारी राघो गांव पंजाबी समाज का होने बावजूद उन्होंने राजनीतिक भेदभाव के कारण महिला कालेज नहीं खोला और पंजाबी समाज के लडक़े और लड़कियों तथा गांव के लगभग 2000 बच्चों को आगे अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए इधर-उधर शहरों में जाना पड़ रहा है। 10 वर्षों के अपने शासनकाल के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने पंजाबी समाज के साथ सबसे अधिक भेदभाव किया है।
सर्वजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सपना महता ने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बड़े-बड़े नारे लगा रही है। दूसरी ओर बेटियों को शिक्षा के लिए ही मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सर्वजन समाज पार्टी मांग करती है शीघ्र गांव लोहारी राघो में महिला कालेज खोला जाए ताकि गांव की बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में परेशानी का सामना न करना पड़े और बेजीपी सरकार नारा सार्थक हो सके।